बिहार विधानसभा चुनाव के शुरुआती रूझानों में ही JDU महासचिव केसी त्यागी ने पार्टी की हार स्वीकार ली. टीवी चैनल NDTV से बातचीत में त्यागी ने कहा कि एनडीए को तेजस्वी यादव ने नहीं बल्कि प्राकृतिक आपदा ने हराया है. इसके साथ ही त्यागी ने ये भी जोड़ा कि न तो ब्रांड नीतीश कुमार गायब हुए हैं और न ही तेजस्वी यादव अभी स्थापित हुए हैं.हालांकि शुरुआती रुझानों बीच ही जेडीयू महासचिव केसी त्यागी का हार स्वीकार करना चौंकाने वाली बात है.