पेट्रोल और डीजल दोनों ही ईंधन की कीमतों में लगातार उछाल जारी है. पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel) की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ अब NDA के अंदर से विरोध शुरू हो गया है. बिहार में BJP की सहयोगी JDU का कहना है कि अब पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतें चुभने लगी हैं और भारत सरकार इसपर तत्काल रोक लगाए. NDTV से बातचीत करते हुए JDU नेता केसी त्यागी ने कहा कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर सरकारी नियंत्रण बहुत जरूरी है. सरकार को कोई ऐसा मेकैनिज्म लाना चाहिए, जिससे पेट्रोल-डीजल का मूल्य निर्धारण बाजार के हाथ में न हो. राज्य सरकारों को वैट घटाना चाहिए.
बता दें पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) ने सफाई देते हुए कहा था कि सरकार को टीकाकरण के लिए 35,000 करोड़ और महामारी के दौरान सामाजिक कल्याण की योजनाओं के लिए अतिरिक्त फंड्स की जरुरत है. उन्होंने कहा कि संकट के दौर में हम वेलफेयर स्कीम्स पर खर्च के लिए पैसे बचा रहे हैं.