बिहार विधानसभा चुनाव के शुरुआती रुझानों में NDA गठबंधन को बड़ी बढ़त मिलती दिख रही है. इन रुझानों से जेडीयू के कार्यकर्ता भी खुश हैं. नतीजे आने से पहले ही पटना स्थित पार्टी ऑफिस में जश्न शुरू भी हो गया है. पार्टी कार्यकर्ता ढोल बजा रहे हैं और नाच रहे हैं. पार्टी कार्यकर्ताओं ने जीत का दावा करते हुए कहा कि समाज के सभी वर्गों का नीतीश कुमार को समर्थन मिला है और निश्चित ही जेडीयू की सरकार बनेगी.