नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के दिल्ली दौरे और केंद्र में मंत्रिमंडल विस्तार (cabinet expansion) की चर्चाओं के बीच, JDU अध्यक्ष आरसीपी सिंह (RCP Singh) का बड़ा बयान आया है. सोमवार को आरसीपी सिंह ने कहा कि जब भी केंद्रीय मंत्रिमंडल का विस्तार (JDU will join central cabinet) होगा, जेडीयू उसमें शामिल होगी. उन्होंने कहा कि JDU कोटा से केंद्रीय मंत्रिमंडल में कौन शामिल होगा, यह सीएम नीतीश तय करेंगे. वहीं केंद्रीय मंत्रिमंडल में खुद के शामिल होने पर वो बोले कि मेरे नाम की चर्चा हमेशा होती रही है, लेकिन नामों पर फैसला सीएम नीतीश ही लेंगे और उन्होंने जब भी निर्णय लिया है सबकी राय ली है.
आरसीपी सिंह ने कहा कि हमारा BJP से वर्षो का संबंध है और शीर्ष नेतृत्व में भी कोई कटुता नहीं और निश्चित रूप से हम केंद्र में भी शामिल होंगे, इससे आपसी को-ऑर्डिनेशन बेहतर होगा.