रविवार को CM नीतीश कुमार की पार्टी JDU ने ट्विटर पर एक नया पोस्टर जारी किया है. इस पोस्टर पर लिखा है, मोदी जी हैं तो देश सुरक्षित और नीतीश जी हैं तो बिहार सुरक्षित. इसके साथ ही JDU का कहना है कि भरोसा है विकास का, नीतीश कुमार जी पर विश्वास का. दरअसल कहा जा रहा है कि BJP ने नीतीश कुमार और उनकी पार्टी JDU को अपने सभी पोस्टर से हटा दिया है और बिहार के सभी बड़े पोस्टर और हॉर्डिंग में सिर्फ PM मोदी ही दिख रहे हैं.