बिहार में एक बार फिर से एनडीए की सरकार बन गई है. नीतीश कुमार ने 16 नवंबर को 14 मंत्रियों के साथ सातवीं बार सीएम पद की शपथ ली. इस बीच खबर है कि प्रोटेम स्पीकर पद के लिए हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम मांझी के नाम की सिफारिश की गई है. विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव से पहले प्रोटेम स्पीकर ही सदन के सभी कामकाज देखते हैं और आमतौर पर किसी सीनियर सदस्य को ये जिम्मेदारी मिलती है. विधानसभा में प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति काफी कम समय के लिए होती है. प्रोटेम स्पीकर का कार्य नई विधानसभा के लिए निर्वाचित होकर आए विधानसभा सदस्यों को सदस्यता की शपथ दिलाना होता है.