Oval Test: भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में जीत के ट्रैक पर लौटे मेजबान टीम के कप्तान जो रूट (Joe Root) ने कहा कि इंग्लिश टीम (England) भारत के पलटवार का सामना करने के लिए तैयार है. टीम को ओवर कॉन्फिडेंस से बचना चाहिए. फिलहाल हमनें कुछ हासिल नहीं किया है, अभी सीरीज 1-1 से बराबरी पर है.
आर अश्विन (R. Ashwin) के खेलने के सवाल पर रूट ने कहा कि उनके रिकॉर्ड किसी पहचान का मोहताज नहीं हैं. वे वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी हैं, जो किसी भी परिस्थिति में टीम के लिए विकेटटेकर साबित होते हैं. बता दें अश्विन इंग्लिश कंडीशन्स से वाकिफ हैं, वे काउंटी चैम्पियनशिप में सरे से खेलते रहे हैं.
इसके अलावा, कोहली (Kohli) के बल्ले को खामोश रखने के पीछ रूट ने इंग्लिश गेंदबाजों की सराहना की. उन्होंने कहा कि हमने कोहली को आउट करने की तरकीब खोज ली है.