इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले दो मुकाबलों के लिए 16 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है जिसमें बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर और रोरी बर्न्स की वापसी हुई है. टेस्ट सीरीज में जॉनी बेयरस्टो, मार्क वुड और सैम करन को आराम दिया गया है. श्रीलंका दौरे पर कोरोना के नए स्ट्रेन से संक्रमित पाए गए मोइन अली अब पूरी तरह से उबर चुके हैं और सेलेक्टर्स ने उन पर भी इंडियन कंडीशन्स में भरोसा जताया है. भारत और इंग्लैंड के बीच 4 टेस्ट की सीरीज के बाद 5 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज भी खेली जाएगी. इंग्लैंड का ये दौरा 5 फरवरी से शुरू हो रहा है, पहला टेस्ट चेन्नई में खेला जाएगा.