न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले इंग्लैंड (England) की टीम को बड़ा झटका लगा है. इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. कैंट के खिलाफ खेलते हुए जोफ्रा आर्चर ने दूसरी पारी में सिर्फ पांच ओवर ही गेंदबाजी की. इसके बाद जोफ्रा दाईं कोहनी में दर्द की शिकायत की और मैदान से बाहर चले गए.
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने आर्चर की चोट के बारे में बयान जारी किया है. ईसीबी ने कहा कि इंग्लैंड और ससेक्स की मेडिकल टीम आर्चर की चोट पर काम कर रही थी. बता दें कि जोफ्रा आर्चर इंडिया के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज के बाद से ही कोहनी के दर्द से परेशान हैं. इसी वजह से उन्होंने इस साल इंडियन प्रीमियर लीग से भी खुद को बाहर रखा था.