कांग्रेस की ओर से केंद्र की वैक्सीन नीति (Vaccine Policy) पर सवाल उठाए जाने के बाद अब बीजेपी की ओर से पलटवार सामने आया है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को एक चिट्ठी लिखी है. चिट्ठी में नड्डा (JP Nadda) ने आरोप लगाए हैं कि जहां देश कोरोना में लड़ाई में जी जान से लगा है वहां कांग्रेस को लोगों को गुमराह करने और झूठ मूठ का डर फैलाने से परहेज करना चाहिए.बीजेपी अध्यक्ष ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि जब आपकी पार्टी के कुछ लोग कोरोना काल में अच्छा काम कर रहे हैं वहीं वरिष्ठ नेता नेगेटिविटी फैला रहे हैं. वहीं वैक्सीन की प्राइसिंग को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए नड्डा ने कहा कि बीजेपी और एनडीए शासित राज्य सरकारों ने कोविड वैक्सीन को लेकर गरीब और वंचिच वर्ग तक वैक्सीनेशन पहुंचाने की घोषणा की है, नड्डा ने पूछा कि कांग्रेस शासित राज्य सरकारें भी ऐसे किसी प्लान के साथ सामने आ सकती हैं ?