ऑस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर ने टीम के दिग्गज सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर की चोट को लेकर बड़ा बयान दिया है. लैंगर ने कहा कि वॉर्नर अभी तक इससे पूरी तरह नहीं उबरे है, जिससे भारत के खिलाफ सात जनवरी से शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट में भी उनका खेलना मुश्किल लग रहा है. लैंगर के मुताबिक वह बल्लेबाजी अभ्यास में अच्छा कर रहे है लेकिन उनके ग्रोइन में अब भी समस्या है. उन्होनें कहा कि वॉर्नर की मौजूदगी से टीम को काफी फायदा होगा. बता दें कि वार्नर की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलियाई टीम बड़ी साझेदारी बनाने में नाकाम रही है जिससे कोच काफी निराश हैं.