पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव से बीजेपी की तरफ से बयानबाजियों का दौर शुरू हो गया है जिससे ये साफ है कि वो आक्रामकता के साथ चुनाव लड़ेगी. बीजेपी, पश्चिम बंगाल में सीएए, राष्ट्रवाद और ममता सरकार के कथित भ्रष्टाचारों को मुद्दा बनाते हुए उसमें हिंदुत्व का भी तड़का लगाएगी. बीजेपी के सीनियर नेता कैलाश विजयवर्गीय ने शनिवार को कहा कि सीएए अगले साल जनवरी से लागू हो सकता है. कैलाश बोले कि हमें उम्मीद है कि सीएए के तहत शरणार्थियों को नागरिकता देने की प्रक्रिया अगले साल जनवरी से शुरू हो जाएगी. केंद्र सरकार ने ईमानदार नीयत से इस विधेयक को पारित किया था. उन्होंने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस की सरकार शरणार्थियों के प्रति हमदर्दी नहीं रखती है.