तमिलनाडु में कमल हासन की पार्टी मक्कल निधि मय्यम राज्य की 234 सीटों में से 154 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. पार्टी ने शेष बची 80 सीटों में से 40 अपनी सहयोगी आर सरथकुमार के नेतृत्व वाली अखिल भारतीय समथुवा मक्कल काची और शेष 40 टी आर परिविन्दर की इंदिया जनानायगा काची को दी हैं. हासन के मुताबिक उनकी तरफ से उम्मीदवारों की पहली सूची बुधवार को जारी कर दी जाएगी. तमिलनाडु में 6 अप्रैल को विधानसभा चुनाव होंगे और यहां एक ही चरण में वोट डाले जाएंगे. मतों की गिनती 2 मई को होगी.