कोरोना से हुई मौतों का आंकड़ा मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजनीति का गर्माता विषय बनता जा रहा है. अब मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने केंद्र और एमपी सरकार पर कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों के आंकड़े छुपाने का आरोप लगाया है. कमलनाथ का दावा है कि राज्य में इस साल मार्च से अप्रैल के बीच कोरोना से एक लाख 27 हजार पांच सौ तीन लोगों की मौत हुई है. जिनमें से कोरोना से मरने वालों की संख्या 1 लाख दो हजार दो है. हालांकि सरकारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य में अब तक कोरोना वायरस बीमारी से मरने वालों की तादाद सिर्फ 7 हजार 315 है. इसके साथ ही कमलनाथ ने ब्लैक फंगस (Black Fungus) का जिक्र करते हुए कहा कि ब्लैक फंगस के मामले में भारत दुनिया की राजधानी बन गया है और अब हम व्हाइट फंगस की राजधानी बनने जा रहे हैं. हालांकि कमलनाथ के आरोपों का बीजेपी ने भी पलटवार कर जवाब दिया. एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्र ने कहा कि भारत के लिए अपमानजनक शब्द सुनकर ये तय हो जाता है कि उनके तार टूलकिट से जुड़े हैं.