अपने तीखे तेवरों के लिए चर्चा में रहने वाली एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने इस बार नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) की तारीफ की है. कंगना ने नवाज को नेटफ्लिक्स फिल्म 'सीरियस मैन' के बेस्ट एक्टर कैटेगरी में नॉमिनेट होने पर न सिर्फ बधाई दी है बल्कि उन्हें 'दुनिया के बेस्ट एक्टर्स में से एक' भी बता दिया है.
कंगना ने नवाज की तस्वीर को इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शेयर करते हुए लिखा, 'बधाई हो सर! आप निश्चित रूप से दुनिया के सर्वश्रेष्ठ अभिनेताओं में से एक हैं.साथ ही कंगना ने अर्थ इमोजी भी शेयर किया है.
बता दें कि इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स 2021 में सीरियस मेन के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार के लिए नॉमिनेट किया गया है. नवाज के अलावा एक्ट्रेस सुष्मिता सेन की क्राइम ड्रामा सीरीज 'आर्या 'के लिए नॉमिनेट किया गया है.
ये भी पढ़ें :Emmy Nomination: सुष्मिता सेन, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और वीर दास ने किया नाम रोशन