बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) हाल ही में शादी के बंधन में बंध गए है.अब न्यूली वेड्स ने बॉलीवुड सेलेब्स को जो रिटर्न गिफ्ट भेजे हैं वो काफी चर्चा में बना हुआ है. इस कपल ने जिन लोगों को गिफ्ट्स भेजे हैं उस लिस्ट में कंगना रनौत (Kangana Rnaut) का नाम भी शामिल है.
कंगना ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर विक्की और कैटरीना के भेजे गए गिफ्ट की तस्वीर शेयर की है. फोटो में कुछ गिफ्ट और बहुत सारे अलग-अलग कलर के फूल भी दिखाई दे रहे हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कंगना रनौत ने कैप्शन में लिखा- बहुत टेस्टी देसी घी के लड्डू विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की तरफ से, धन्यवाद और बधाई.
इससे पहले कंगना ने एक पोस्ट किया था, जिसको विक्की और कैटरीना की शादी से जोड़कर देखा गया. कंगना ने लिखा था, ‘बड़े होते हुए हमने कई कहानियां सुनी हैं, जिनमें अमीर पुरुष काफी छोटी लड़कियों से शादी करते थे. महिलाओं का अपने पति से ज्यादा सफल होना बड़ी दिक्कत के तौर पर देखा जाता था. छोटे लड़के से शादी करना तो भूल ही जाइए, एक खास उम्र के बाद महिलाओं के लिए शादी करना असंभव हो जाता था. देखकर अच्छा लगता है कि अमीर और सक्सेसफुल महिलाएं, इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की लीडिंग लेडीज इन सेक्सिट नॉर्म्स (लिंगभेदी मानकों) को तोड़ रही हैं.'
ये भी देखें : Vicky Kaushal Katrina Kaif Haldi Ceremony: कैटरीना ने विक्की को जमकर लगाई हल्दी, सामनें आईं फोटोज
विक्की और कैटरीना ने राजस्थान के सवाई माधोपुर स्थित सिक्स सेंस फोर्ट में 9 दिसंबर को सात फेरे लिए, सोशल मीडिया पर इस कपल की शादी की तस्वीरें भी जमकर वायरल हुई. बात करें कंगना के वर्क फ्रंट की तो एक्ट्रेस जल्द ही फिल्म धाकड़ में नजर आएंगी. इसे अलावा उनकी लिस्ट में सीता और तेजस जैसी फिल्में भई शामिल हैं.