ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के कप्तान टिम पेन ने कहा है कि उनकी टीम विराट कोहली को लेकर चिंतित नहीं है. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान बोले कि उनके बॉलिंग अटैक में बहुत वैरिएशन है जो कोहली को परेशान करने के लिए काफी है. पेन के मुताबिक कंगारू टीम रहाणे पर ज्यादा फोकस करेगी, क्योंकि पिछले टूर पर उन्होंने भारतीय टीम को एक साथ जोड़ने का काम किया था. वहीं टिम पेन ने कोहली की तारीफ करते हुए कहा कि विराट कोहली दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं.