बिहार विधानसभा चुनाव में CPI नेता कन्हैया कुमार जमकर रैली कर रहे हैं और उनकी सभा में खचाखच भीड़ देखने को मिलती है. कन्हैया कुमार ने छपरा की चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि जिन्होंने हमें प्रवासी बनाया उन लोगों से अब हिसाब-किताब चुकता करने का मौका आ गया है. चुनावी सभा मे भारी भीड़ के बीच कन्हैया कुमार ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. इस दौरान दर्शकों ने खूब तालियां बजाईं. वहीं सभा में कन्हैया कुमार के दूसरे निशाने पर नीतीश सरकार रही. जहां उन्होंने सुशासन की सरकार को पूरी तरह फेल बताने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी.