जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष और सीपीआई नेता कन्हैया कुमार फिर से चर्चा में हैं. कन्हैया ने जेडीयू के सीनियर नेता और बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी से मुलाकात की है. ये मुलाकात अशोक चौधरी के घर पर हुई है. हालांकि इसे औपचारिक मुलाकात ही बताया जा रहा है लेकिन सियासी गलियों में इस बात की अटकलें लगाई जा रही हैं कि कन्हैया जेडीयू में शामिल हो सकते हैं. दरअसल सीपीआई से भी कन्हैया के रिश्ते ठीक नहीं चल रहे हैं. आरोप है कि कन्हैया ने बीते दिसंबर में सीपीआई के एक नेता के साथ बदसलूकी की थी जिसके बाद पार्टी में उनके खिलाफ विरोध हुआ और निंदा प्रस्ताव भी पास हुआ था. उधर जेडीयू नेता अजय आलोक ने घटनाक्रम पर टिप्पणी करते हुए कहा है कि कन्हैया विकृत और कम्युनिस्ट विचारधारा के नेता हैं अगर वो पार्टी में आना चाहते हैं तो उनको जेडीयू का सच्चा सिपाही बनकर काम करना होगा.