Vicky Kaushal-Katrina Kaif wedding :विक्की कौशल और कैटरीना कैफ के प्री-वेडिंग फंक्शन शुरू होते ही, खाने के मेन्यू पर खास ध्यान दिया जा रहा है. शादी के मेन्यू में भारतीय और पश्चिमी खाने का मिश्रण होगा जो मेहमानों, परिवार के सदस्यों और खास तौर से विदेश से आने वाले मेहमानों को ध्यान में रख कर बनाया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, कैट और विक्की की शादी का मेन्यू बहुत ही शानदार होने वाला है, इस जश्न में विक्की कौशल के पंजाबी खाने का तड़का भी लगेगा.
रिपोर्ट्स में कहा गया है कि जोड़े की शादी में खाने के मेन्यू में कचौरी और चाट स्टॉल, कबाब और पारंपरिक राजस्थानी व्यंजन शामिल हैं. इटैलियन शेफ द्वारा क्यूरेट किया गया पांच-लेयर वेडिंग केक भी शामिल है.
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी के मेन्यू में ये चीजें होंगी शामिल:
1. कचौरी, दही भल्ला और फ्यूजन चाट के स्टॉल
2. नार्थ इंडियन थाली में कबाब और मछली होगी शामिल
3. पारंपरिक राजस्थानी व्यंजन जैसे दाल बाटी चूरमा
4. अलग-अलग तरह से बनी करीब 15 तरह की दालें
5. एक नीले और सफेद रंग का फाइव लेयर टिफ़नी वेडिंग केक होगा जिसे इटली के शेफ तैयार करेंगे
6. पान, गोलगप्पे और दूसरे भारतीय व्यंजनों के लिए अलग स्टॉल होंगे
इतना ही नहीं देश-विदेश के कई हिस्सों से सब्जियां मंगवाई गई हैं. थाईलैंड से कई तरह की सब्जियां मंगवाई गई हैं तो वही कर्नाटक से लाल केले, पालक, पत्ता गोभी और मशरूम मंगवाया गया है.
बॉलीवुडलाइफ डॉट कॉम की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस बड़ी शादी की तैयारी के लिए रविवार को सिक्स सेंस रिजॉर्ट में 100 हलवाई पहुंच गए हैं. ये हलवाई धर्मशाला में रहेंगे जो खास तौर पर उनके लिए बुक की गई है.
मेहमानों को तरह तरह का जायकेदार खाना परोसा जाएगा जिसमें कॉन्टिनेंटल, पारंपरिक राजस्थानी और पंजाबी खाना शामिल है. शादी में मेहमान रजवाड़ी खाने का भी लुत्फ ले सकेंगे.
7 से 10 दिसंबर के बीच होने वाले शादी समारोह में फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गजों समेत 120 मेहमानों के शामिल होने की उम्मीद है.
ये भी देखें :Vicky Kaushal-Katrina Kaif लेंगे शादी के सात फेरे, Salman Khan के बॉडीगार्ड Shera करेंगे निगरानी