अपने अंदाज और हाजिर जवाबी से सबको हंसाने वाले कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma ) की जिंदगी में एक वक्त ऐसा था जब वो डिप्रेशन का शिकार हो गए थे. हाल ही में कपिल ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े सवालों का जवाब दिया और बताया कि कैसे उनके मुश्किल के दिनों में उनकी वाइफ गिन्नी एक 'स्तंभ' की तरह उनके साथ खड़ी थीं
अपने इंटरव्यू में कपिल ने कहा, 'उस वक्त सब कुछ उनके पक्ष में नकारात्मक चीजे ही हो रही थी. ऐसे मुश्किल वक्त में गिन्नी एक मजबूत पिलर की तरह मेरे साथ खड़ी रही. उसने मुझसे कहा जनता आपसे प्यार करती है, आपको काम पर वापस जाना चाहिए. अपना शो फिर से शुरू करें, आपको अच्छा लगेगा.'
इस इंटरव्यू में कपिल ने ये भी बताया कि, ' मां को उनके मेंटल हेल्थ के बारे में कुछ भी पता नहीं था, क्योंकि वो एक घरेलू महिला हैं. मुझे क्या हुआ है, ये मुझे खुद नहीं पता था. ये तो भला हो अखबारवालों का, जिन्होंने ये लिखा 'कपिल शर्मा हुए डिप्रेशन के शिकार', तब मुझे पता चला कि अच्छा मुझे ये हुआ है.
ये भी पढ़ें : Kajol निकलीं मां तुनजा और बहन तनीषा के साथ हॉलिडे पर, सामने आई तस्वीर