कांग्रेस के सीनीयर लीडर कपिल सिब्बल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है. सिब्बल ने मोदी के उस बयान पर निशाना साधा जिसमें उन्होंने मध्य प्रदेश में किसानों को संबोधित करते हुए कहा था कि कृषि कानूनों को लेकर तीन बड़े झूठ फैलाए जा रहे हैं. शनिवार को ट्विटर पर सिब्बल ने लिखा कि प्रधानमंत्री जी, फार्म क़ानून: तीन बड़े झूठ फलाये जा रहे हैं ! किसानों का दर्द समझिए..वो राजनीति नहीं है,, तीन ऐतिहासिक झूठ किसने बोले : नोटबंदी : पचास दिन के बाद सब ठीक हो जाएगा ..कोरोना : केवल 21 दिन रुकिये... लद्दाख़ में हमारी ज़मीन में चीन का क़ब्ज़ा नहीं है.