कांग्रेस के सीनियर नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने एक बार फिर से अपनी पार्टी के कामकाज को लेकर बड़े बयान दिए हैं. बकौल सिब्बल एक स्तर पर पार्टी के नेताओं का मोहभंग हो रहा है. उन्होंने दिल्ली का उदाहरण देते हुए कि कई स्थानीय नेता उनसे मिलते हैं और हालात पर चिंता जताते हैं. इंडियन एक्सप्रेस अखबार को दिए इंटरव्यू में कपिल सिब्बल ने कहा कि सोनिया गांधी ने नाराज नेताओं के साथ मीटिंग की थी और कहा था कि जल्द ही पार्टी के आंतरिक चुनाव होंगे लेकिन अभी तक चुनावों को लेकर कोई सुगबुगाहट भी नजर नहीं आ रही. बता दें कि पार्टी के आंतरिक चुनावों को लेकर सिब्बल समेत कांग्रेस के 23 नेताओं ने चिंता व्यक्त करते हुए सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखी थी. इसके बाद पार्टी में काफी उठापटक भी देखी गई थी.