एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) के बेटे करण देओल (Karan Deol) की नई फिल्म 'वेल्ले' (Velle) का ट्रेलर रिलीज हो गया है. वेल्ले एक कॉमेडी फिल्म है, जिसमें करण ने अपने कॉमिक स्किल्स दिखाने की कोशिश की है. फिल्म में करण देओल संग आन्या सिंह लीड रोल में नजर आ रही हैं. करण के चाचा अभय देओल (Abhay Deol) और मौनी रॉय फिल्म में स्पेशल एपीयरेंस कर रहे हैं.
बात करें ट्रेलर की तो इसकी शुरुआत अभय के वॉइस ओवर से होती है, जो फिल्म में लीड रोल प्ले कर रहे राहुल यानी करण देओल और उसके साथियों के बारे में बता रहे हैं. राहुल एक स्टूडेंट है जो मेहनत से दूर भागता है और कामयाबी के लिए शॉर्ट कट तलाशता है.
ट्रेलर में इन तीनों वेल्ले लड़कों की गैंग को एक लड़की ज्वाइन करती है. ट्रेलर में अपने पिता को सबक सिखाने के लिए लड़की इन तीनों से खुद को किडनैप करवाने की योजना बनाती है. लेकिन सब कुछ उल्टा हो जाता है, आन्या को असली के गुंडे किडनैप कर लेते हैं. इसके बाद आता है कहानी में ट्विस्ट. अब इस परेशानी से वेल्लों की ये टीम कैसे निपटती है ये देखने के लिए तो फिल्म की रिलीज का इंतजार करना होगा.
ट्रेलर के बीच में अभय देओल मौनी रॉय को कहानी सुनाते नजर आते हैं. कुल मिलाकर फिल्म का ट्रेलर काफी मजेदार है. फिल्म 10 दिसम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. बता दें करण देओल की ये दूसरी फिल्म है उन्होंने फिल्म 'पल पल दिल के पास' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.
ये भी देखें :Karan Johar की फिल्म 'योद्धा' में नजर आएंगे सिद्धार्थ, फिल्म के फर्स्ट लुक के साथ रिलीज डेट का ऐलान