'शेरशाह' के बाद अब सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) करण जौहर (Karan Johar) की अगली फिल्म 'योद्धा' (Yodha) में नजर आएंगे.गुरुवार को करण ने फिल्म से एक्टर का फर्स्टलुक रिलीज किया. करण जौहर ने सोशल मीडिया पर फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर करने के साथ-साथ रिलीज डेट का भी अनाउंसमेंट किया है.
करण ने जो मोशन पोस्टर रिलीज किया है उसमें एक जलते हुए विमान की झलक दिखाई गई है. जैसे ही कैमरा जूम होता है सिद्धार्थ के किरदार की झलक नजर आती है जो एक योद्धा की तरह लड़ाई के लिए तैयार दिख रहे हैं.
इस फिल्म को Sagar Ambre और पुष्कर ओझा डायरेक्टर करेंगे. फिल्म दो अभिनेत्रियां लीड रोल में नजर आएंगी, जिनके नाम की घोषणा जल्द ही होगी. ये फिल्म 11 नवंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर करते हुए करण ने कैप्शन में लिखा- 'योद्धा आपकी स्क्रीन को हाइजैक करने आ रहा है. हमारी लीड एक्ट्रेसेस की अनाउंसमेंट जल्द ही होगी.'
ये भी देखें : Salman Khan ने भांजी Aayat संग बंदरों को खिलाया खाना, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
बुधवार को करण ने अपने आगामी प्रोजेक्ट का एक टीजर ट्वीटर पर साझा कर धर्मा प्रोडक्शन (Dharma Production) की पहली एक्शन फ्रैंचाइजी फिल्म का ऐलान किया था.