करण जौहर, रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani) की शूटिंग के लिए दिल्ली में हैं. हाल ही में तीनों शूटिंग से वक्त निकाल कर आउटिंग करते नजर आए. करण ने सोशल मीडिया पर रणवीर और आलिया के साथ तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें उन्हें दिल्ली में नाइट आउट का लुत्फ उठाते हुए देखा जा सकता है.
हाल ही में, रणवीर सिंह और आलिया भट्ट को कुतुब मीनार में रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की शूटिंग के दौरान देखा गया था. जिसकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. करण की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की शूटिंग के 56 दिन पूरे हो गए हैं.
फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' को इशिता मोइत्रा, शशांक खेतान और सुमित रॉय ने लिखा है. इस फिल्म में रणवीर और आलिया के अलावा धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी भी अहम किरदार में प्ले करती नजर आएगी. वहीं करण एक लंबे वक्त के बाद फिर से किसी फिल्म को डायरेक्ट करने वाले हैं. उन्होंने आखिरी बार रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा को लेकर 'ऐ दिल है मुश्किल' बनाई थी.
करण जौहर की ये फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' 10 फरवरी 2023 को रिलीज होने वाली है.
ये भी देखें : Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani: 2023 में रिलीज होगी आलिया-रणवीर की फिल्म, करण जौहर ने किया एलान