Kareena Kapoor With Baby Jeh And Taimur: करीना कपूर अपने छोटे बेटे जेह को गोद में लिए स्पॉट हुईं, उनकी ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. ये पहला मौका है जब करीना के छोटे बेटे की इतनी साफ तस्वीरें सामने आई हैं. सोहा और कुणाल खेमू की बेटी इनाया के बर्थडे पर करीना जेह और तैमूर को लेकर पहुंचीं थीं, जेह को उन्होंने गोद में उठाया हुआ था.
तस्वीरों में करीना कपूर के छोटे बेटे जेह बिल्कुल अपने बड़े भाई तैमूर अली खान की ही तरह दिख रहे हैं. इनाया के जन्मदिन के मौके पर करीना और जेह ही नहीं बल्कि तैमूर, इब्राहिम और सबा अली खान भी सोहा के घर पर पहुंचीं. इस मौके पर तैमूर भी बेहद क्यूट अंदाज में नजर आए.
ये भी पढ़ें : फिल्म 'पुष्पा' से Rashmika Mandanna का फर्स्ट लुक रिलीज होते ही हुआ वायरल, क्रिसमस पर रिलीज होगी फिल्म