सोहा अली खान (Soha Ali Khan ) सोमवार को अपना 43वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. इस खास मौके पर सोहा की भाभी करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने भी उन्हें जन्मदिन की बधाई दी और मालदीव में उनके साथ गुजारे पल का एक मजेदार किस्सा भी शेयर किया है. करीना ने सोहा और कुणाल की शादी की तस्वीर शेयर की. जिसमें करीना के सोहा और कुणाल के अलावा सैफ भी नजर आ रहे हैं.
फोटो शेयर करते हुए करीना ने लिखा कि 'जब मैं उसके साथ पहली बार अपने हॉलिडे पर मालदीव गई थी, जहां मैंने उन्हें अपना चिकन ग्लास के पानी से धोते देखा था ताकि उसका मसाला निकल जाए और फिर उसे आराम से खाया. मैं जानती हूं कि वो काफी कूल थीं और...तब से तुम्हें जानना काफी अच्छा लगा है सोहा अली खान.' करीना ने आगे लिखा, 'हैपी बर्थडे मेरी ननद, ढेर सारा प्यार हमेशा.' फोटो में सब लोगों की तारीफ करते हुए उन्होंने लिखा, 'मुझे लगता है इस तस्वीर में हम सभी काफी अच्छे दिख रहे हैं और इसीलिए यह तस्वीर ग्राम पर है.'
ये भी पढ़ें: RSS पर दिए गए बयान को लेकर मुश्किल में आए Javed Akhtar, मुंबई में हुई FIR दर्ज