French Football: फ्रांस के स्टार फुटबॉलर Karim Benzema को एक साल जेल की सजा सुनाई गई है. उनपर सेक्स टेप वायरल करने की धमकी देने और ब्लैकमेल करने के मामले में 84,000 डॉलर यानी करीब 62 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है.
जाहिर है कि इस दौरान वे टीम से सस्पेंड रहेंगे. यानी एक साल तक फैंस उन्हें ग्राउंड पर नहीं देख सकेंगे. बता दें कि इसी साल उन्होंने शानदार हैट्रिक गोल दागते हुए अपनी टीम को चैंपियन बनाया था. उनका ये सीजन शानदार रहा और वे इस साल 29 नवंबर को घोषित होने वाले बैलन डी'ऑर अवॉर्ड के लिए प्रमुख दावेदार हैं.
दरअसल, ये मामला 2015 का है. तब कुछ लोग फ्रांस फुटबॉल टीम के प्लेयर Mathieu Valbuena को सेक्स टेप वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहे थे. इन्हीं आरोपियों में करीम बेंजेमा का नाम भी सामने आया था. अब उन्हें अपने ही साथी खिलाड़ी को ब्लैकमेल करने के मामले में दोषी भी करार दिया गया और सजा भी सुनाई गई.
हालांकि स्पेनिश फुटबॉल क्लब रियाल मैड्रिड के स्टार प्लेयर करीम बेंजेमा शुरुआत से ही इन आरोपों को नकारते आये है. उनके वकील ने ये भी कहा है कि वो इस केस में दोबारा अपील करेंगे.
ये भी पढ़ें| Ind v NZ: कानपुर टेस्ट के लिए तैयार टीम इंडिया, श्रेयस अय्यर का होगा टेस्ट डेब्यू