कर्नाटक (Karnataka ) में नए मुख्यमंत्री के नाम पर आज मुहर लग सकती है. शाम सात बजे बेंगलुरु के कैपिटल होटल में BJP विधायक दल की बैठक होगी जिसमें राज्य के नए सीएम का नाम तय होगा. विधायक दल की बैठक के लिए बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और जी. किशन रेड्डी को ऑब्जर्वर नियुक्त किया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राज्य के गृह मंत्री बसवराज बोम्मई और खनन मंत्री एमआर निरानी को राज्य का नया मुख्यमंत्री (Chief Minister ) बनाया जा सकता है.
माना जा रहा है कि नए सीएम के लिए येदियुरप्पा ही अपने नाम का प्रस्ताव रख सकते हैं. सूत्रों की मानें तो लिंगायत समुदाय से ही नए सीएम का ऐलान संभव है क्योंकि कर्नाटक में लिंगायत समुदाय की आबादी करीब 17 प्रतिशत है और 1990 से ही बीजेपी को इसका समर्थन मिलता रहा है. हालांकि बीएस येदियुरप्पा भी लिंगायत समुदाय से ही ताल्लुक रखते हैं और उनके इस्तीफे के बाद समुदाय ने नाराजगी जताते हुए बीजेपी को नुकसान उठाने की धमकी दी थी.