कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन की (Karnataka) अटकलों के बीच राज्य के सीएम बीएस येदियुरप्पा (B S Yediyurappa) ने दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. येदियुरप्पा और उनके बेटे विजेंद्र स्पेशल फ्लाइट पर सवार होकर दिल्ली पहुंचे. दरअसल सूबे में असंतु्ष्ट बीजेपी नेताओं की नेतृत्व परिवर्तन की मांग के बीच येदियुरप्पा के दिल्ली दौरे को खासा महत्वपूर्ण माना जा रहा है. पीएम मोदी के मंत्रिमंडल विस्तार में चौंकाने वाले फैसले और तीरथ सिंह रावत की विदाई के बाद कर्नाटक में भी नेतृत्व परिवर्तन को लेकर अटकलें उठनी लगी थी,
हालांकि येदियुप्पा बार बार ये कह रहे हैं कि उनकी कुर्सी को कोई खतरा नहीं है. पीएम से मुलाकात के बाद भी कर्नाटक के सीएम ने कहा कि नेतृत्व परिवर्तनको लेकर उन्हें कोई जानकारी नहीं है.