सेक्स स्कैंडल के आरोपों से घिरे कर्नाटक के मंत्री रमेश जारकीहोली ने सीएम बीएस येदियुरप्पा को अपना इस्तीफा सौंप दिया है, जिसे स्वीकार कर लिया गया है. दरअसल मंत्रीजी की एक सेक्स सीडी वायरल हुई है जिसे कन्नड़ न्यूज चनलों ने प्रसारित भी किया है. सीडी में कथित तौर पर बीजेपी सरकार के जल संसाधन मंत्री रमेश जारकीहोली एक महिला के साथ नजर आ रहे हैं. आरोप है कि मंत्रीजी ने महिला को नौकरी दिलाने के बहाने उनका यौन शोषण किया. हालांकि सीएम को भेजे अपने इस्तीफे में रमेश जारकीहोली ने कहा है कि वे नैतिक आधार पर इस्तीफा दे रहे हैं और उनपर लगाए गए आरोप सच से दूर हैं.
कांग्रेस और जेडीएस सीएम से मंत्री को तुरंत बर्खास्त करने की मांग कर रही थे. लेकिन खबर है कि 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी आलाकमान के निर्देश पर मंत्रीजी को इस्तीफा देना पड़ा.