बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) का कहना है कि इंडस्ट्री से स्टार्स का दौर कभी खत्म नहीं होगा लेकिन यंग स्टार्स को काफी मेहनत करनी होगी कोई उन्हें शोहरत थाली में सजा कर नहीं मिलेगी. एक इंटरव्यू के दौरान सलमान ने कहा कि 'मैं ये काफी समय से सुन रहा हीं कि स्टार्स का जमाना खत्म हो गया. ये मैं 4 जनरेशन से सुन रहा हूं कि ये लास्ट जनरेशन है. हम ये सब यंग जनरेशन के लिए नहीं छोड़ेंगे. हम ये उन्हें हैडओवर नहीं करेंगे ऐसे ही. मेहनत करो भाई, 50 प्लस में हम मेहनत कर रहे हैं तो आप भी मेहनत करो.'
सलमान ने ये भी कहा कि 'हम जाएंगे तो कोई और आएगा. मुझे नहीं लगता कि स्टार्स का दौर कभी खत्म होगा. ये कभी खत्म नहीं होगा. ये हमेशा रहेगा. अब ये कई चीजों पर निर्भर करेगा जैसे फिल्मों का सिलेक्शन कैसा है, रियल लाइफ में आप कैसे हैं वगैरह. अब ये कई चीजों का पैकेज होगा. अब यंग जनरेशन के पास अपना सुपर स्टारडम होगा.'
सलमान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' की रिलीज की तैयारी में हैं. फिल्म में सलमान एक पुलिस ऑफिसर के किरदार में हैं. अंतिम में सलमान के बहनोई आयुष शर्मा गैंगस्टर के रोल में नजर आएंगे. महेश मांजरेकर के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 26 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें :Shamita Shetty पर भड़कीं Afsana Khan, बोलीं, 'सामने आ गई तो छोड़ूंगी नहीं'