Bllywood के सुपरकपल विक्की कौशल (Vicky Kaushal)और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif)शादी के बंधन में बंध चुके हैं. विक्की और कैटरीना ने शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं जिसमें दोनों बेहद खूबसूरत लग रहे हैं.
ये भी देखें: एक दूजे के हुए Vicky Kaushal और Katrina Kaif, साथ मरने जीने की खाई कसमें
कैटरीना कैफ ने शादी में लाल रंग का लहंगा पहना है. वहीं विक्की ने ऑफ व्हाइट कलर की शेरवानी. दोनों के ही शादी के जोड़े सब्यसाची ने डिजाइन किए हैं. जिसमें दोनों बेहद खूबसूरत लग रहे थे. कैटरीना का लहंगा कुछ खास है. उनके इस लुक में पंजाबी दुल्हन का ट्विस्ट एड किया गया है.
सब्यसाची ने शादी के बाद कैटरीना और विक्की के जोड़े को लेकर डिटेल सोशल मीडिया पर शेयर की है. उन्होंने बताया है कि दोनों का ही जोड़ा कैसे इतना खास है.
कैटरीना का लहंगा मटका सिल्क का बना हुआ है जिसपर टीला वर्क किया गया है साथ ही बॉर्डर पर वेल्वेट के ऊपर जरदोरी कढ़ाई की गई है. कैटरीना के दुपट्टे को पंजाबी लुक देने के लिए इस पर किरन लगाई गई है साथ ही गोल्ड और सिल्वर का काम किया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कैटरीना के लहंगे की कीमत करीब 17 लाख थी. कैटरीना ने डायमंड और गोल्ड की ज्वेलरी पहनी है जिसमें मोती लगे हुए हैं.
वहीं विक्की के आउटफिट की बात करें तो ये आइरवी सिल्क की शेरवानी है, जिसपर मरोरी कढ़ाई की गई है. इसके साथ ही उन्होंने सिल्क का दुपट्टा और चूड़ीदार पहना है. विक्की के इस लुक को जॉर्जेट का शॉल के साथ पूरा किया गया है.