बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने (Katrina Kaif) ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'सूर्यवंशी' का प्रमोशन शुरू कर दिया है. सोमवार को कैटरीना को डायरेक्टर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty)के साथ फिल्म सिटी में स्पॉट किया गया. दोनों रणवीर सिंह के नए रियलिटी शो 'द बिग पिक्चर' में अपनी अपकमिंग फिल्म 'सूर्यवंशी' (Sooryavanshi) को प्रमोट करने पहुंचे थे.
जहां दोनों को सेट के बाहर पैपाराजी को पोज देते नजर आए. वीडियो में कैटरीना को साड़ी में देखा जा सकता है, जिसमें उनकी खूबसूरती और सादगी देखते ही बन रही है. वहीं फिल्म के डायरेक्टर रोहित शेट्टी कुर्ता पजामा में नजर आए. वीडियो में कैटरीना ओरेंज साड़ी पहने नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस का ये देसी अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहे है.
बता दें सूर्यवंशी में कैटरीना कैफ और अक्षय कुमार लीड रोल प्ले कर रहे हैं. 21 अक्टूबर को फिल्म का पहला सॉन्ग भी रिलीज होने जा रहा है. अक्षय कुमार फिलहाल लंदन में शूटिंग कर रहे हैं. इसलिए रोहित शेट्टी और कैटरीना ने प्रमोशन शुरू कर दिया है. जल्द ही अक्षय भी फिल्म को प्रमोट करते हुए नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें : Sunny Deol को 65वें जन्मदिन पर भाई बॉबी देओल ने किया विश, कहा- 'आप मेरी दुनिया हो'