बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) इसी महीने 9 दिसंबर को एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के साथ शादी के बंधन में बंधी हैं. हाल ही में कैटरीना ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है जिसमें उनके हाथों में मेहंदी लगी हुई नजर आ रही है. जैसे ही कैटरीना ने इस फोटो को शेयर किया,फोटो जमकर वायरल होने लगी. कैटरीना की मेहंदी वाली इस फोटो में फैंस विक्की (Vicky) के नाम को ढूंढते हुए दिखाई दे रहे हैं.
एक्ट्रेस के हाथों में मेहंदी का रंग खूब चढ़ा है. इसके अलावा कैटरीना ने रेड चूड़ा भी पहन रखा है जो काफी खूबसूरत लग रहा है. कैटरीना ने जो तस्वीर शेयर की है उसके बैकग्राउंड में समुद्र दिखाई दे रहा है. इस फोटो को देख फैंस यही कयास लगा रहे हैं कि ये तस्वीर विक्की और कैटरीना के हनीमून की है.
ये भी देखें : Jersey: प्रैक्टिस को दौरान Shahid Kapoor को मुंह पर बॉल लगने पर लगे थे 25 टांके, देखिए BTS वीडियो
कैटरीना की इस तस्वीर पर फैंस से लेकर सेलेब्स तक खूब लाइक और कमेंट्स की बौछार कर रहे हैं. शादी के बाद लगातार ये कपल सोशल मीडिया पर एक-एक कर तस्वीरें शेयर कर रहा है. हाल ही कैटरीना कैफ ने पहली रसोई की तस्वीर शेयर की थी. इस तस्वीर में कैट ने अपने हाथों से बनाई हलवे की झलक दिखाई थी. पति विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने हलवे की खूब तारीफ भी की थी.