टीवी शो Kaun Banega Crorepati में जल्द ही क्रिकेटर हरभजन सिंह और इरफान पठान की एंट्री होने वाली हैं. मेकर्स ने शो का नया प्रोमो रिलीज किया है जिसमें हरभजन और इरफान काफी मजाक मस्ती करते नजर आ रहे हैं. स्टेज पर इस बार भांगड़ा से भी रंग जमने वाला है. साथ ही शो के दौरान हरभजन और इरफान के साथ अमिताभ बच्चन क्रिकेट खेलते भी नजर आने वाले हैं. नए प्रोमो में दिखाया गया कि दोनों ने कई सावलों के जवाब दिए.
जिस खुशी में हरभजन अमिताभ से कहते हैं कि सेलिब्रेशन करना चाहिए और में आपके साथ भांगड़ा करना चाहता हूं. सुनकर अमिताभ शॉक होंगे लेकिन मशहूर गाने हायो रब्बा गाने पर हरभजन के और इरफान सिंह भांगड़ा करते नजर आएं.
ये भी देखें : फिर डराने आ रही हैं Nushrratt Bharuchha, 'छोरी 2' इस साल होगी रिलीज
हाल ही में मेकर्स ने शो का एक और प्रोमो रिलीज किया था जिसमें अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) हरभजन के साथ क्रिकेट में भी हाथ आजमाते और उनकी गेंद पर जोरदार शॉट जमाते नजर आए थे.