बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरुचा की (Nushrat Bharuchha) हाल ही में आई हॉरर फिल्म ‘छोरी’ (Chhorii) की कामयाबी के बाद अब फिल्म के सीक्वेल का ऐलान किया गया है. एक्ट्रेस ने फिल्म छोरी 2 (Chhorrii 2) का टीजर रिलीज कर फैंस को इसकी जानकारी दी. इसमें नुसरत भरुचा और निर्देशक विशाल फुरिया एक साथ फिर से काम करेंगे.
वहीं मेकर्स ने भी एक टीजर रिलीज किया है जिसमें पहले की तरह बैकग्राउंड में छोटी माई की आवाज सुनाई दे रही हैं और उस पर लिखा है, ‘डर एक बार फिर लौटेगा, फिल्म 'छोरी 2' 2023 में रिलीज होगी.
'छोरी' 2017 की मराठी फिल्म ‘लपाछापी’ का रीमेक है जो गर्भवती महिला के इर्द -गिर्द घूमती है जिसमें एक बुरी आत्मा की नजर अजन्मे बच्चों पर होती है. ‘छोरी 2’ में नुसरत साक्षी का किरदार निभाएंगी. फिल्म वहीं से शुरू होगी जहां पर पहला हिस्सा खत्म हुआ था. इसमें कुछ महत्वपूर्ण किरदारों को वापस लाया जाएगा, लेकिन नए डर के साथ.
ये भी देखें : Happy Birthday John Abraham: आइये एक नजर डालते हैं बॉलीवुड में उनके सफर पर