शो 'कौन बनेगा करोड़पति 13' (Kaun Banega Crorepati 13) का नया प्रोमो सामने आया है. इसमें अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और कंटेस्टेंट के बीच होने वाली बातचीत दर्शकों को काफी पसंद आ रही है. इस वीडियो में कंटेस्टेंट बिग बी से कह रही हैं कि उन्हें उनकी बहू ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) से जलन होती है.
इस प्रोमो वीडियो में कंटेस्टेंट दिव्या सहाय (Divya Sahay) अमिताभ के सामने हॉट सीट पर बैठी दिख रही हैं. बिग बी के सामने केंटेस्टेंट कबूल करती हैं कि वो उनकी बहूरानी से जलती हैं. इसपर जब बिग बी ने इसकी वजह जाननी चाही तो उन्होंने बताया कि सौ साल में ऐश्वर्या राय बच्चन जैसी सुंदर लड़की का जन्म होता है. कंटेस्टेंट दिव्या की ये बात सुन कर बिग बी गदगद हो जाते हैं और उन्हें धन्यवाद कहते हैं. अब ऐश्वर्या के फैंस वीडियो पर कमेंट कर कंटेस्टेंट दिव्या की बात का समर्थन कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें : Bigg Boss 15: घर में घुसते ही शुरू हुआ तांडव, Jay Bhanushali और Pratik Sehajpal लड़ाई में हुए आपे से बाहर