2024 के आम चुनावों (2024 General Election) में अभी देर है ले किन उसे लेकर राजनीतिक बयानबाज़ी अभी से होने लग गई है. जेडीयू महासचिव केसी त्यागी ने 2024 के आम चुनाव में प्रधानमंत्री पद को लेकर अहम बयान दिया है. त्यागी ने कहा कि नरेंद्र मोदी 2024 के चुनाव के लिए पीएम उम्मीदवार हैं और रहेंगे, हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि नीतीश कुमार में पीएम बनने की योग्यता है, लेकिन वो कैंडिडेट नहीं हैं. उन्होंने कहा कि हमारा दल एनडीए के साथ मजबूती के साथ खड़ा है और उसके नेता नरेंद्र मोदी हैं.
नीतीश को लेकर उनकी पार्टी की ओर से उन्हें बतौर पीएम मटेरियल बताया जाता रहा है, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी कह चुके हैं कि नीतीश कुमार में पीएम बनने के सारे गुण है लेकिन पीएम बनने के गुण और दावे में काफी अंतर होता है. हालांकि नीतीश पार्टी की ओर से खुद को पीएम मटेरियल बताने जाने को खारिज कर चुके हैं.
Sumit Antil wins Gold: सुमित की जीत से जश्न में डूबा गांव, मां ने कहा- बेटे ने किया था मेडल का वादा