केरल हमेशा से नए बदलावों के लिए जाना जाता है. राज्य में सत्तारूढ़ CPM पहली बार टू टर्म नॉर्म लेकर आई है. इसके तहत केरल विधानसभा चुनाव में लगातार 2 बार विधायक रह चुके लोगों को टिकट नहीं मिलेगा. इस नियम के तहत CPM के 25 विधायकों के टिकट कट जााएंगे. इसमें विधानसभा स्पीकर समेत 5 मंत्री शामिल हैं. CPM के पोलित ब्यूरो के सेक्रेटेरियट ने टिकट नहीं देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. हालांकि इस फैसले के बाद से पार्टी के अंदर से ही आवाज उठनी शुरू हो गई हैं. कई कार्यकर्ताओं का कहना है कि यह अजीबोगरीब नियम है. 5 बार विधायक रह चुके लोगों को इस नियम के तहत टिकट मिल रहा है. लेकिन, लगातार दो चुनाव जीतने वालों के टिकट कट रहे हैं.