उत्तर प्रदेश की 7 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में 5 सीटों पर बीजेपी ने बड़ी बढ़त बना रखी है. बीजेपी आत्मविश्वास से भरी हुई है. इस बीच उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पूर्व सीएम अखिलेश यादव पर करारा तंज कसा है. मौर्य ने कहा कि उनकी दीवाली का दिवाला निकल गया है. वे बीजेपी पर आरोप लगा रहे थे. 'गुंडा राज', 'माफिया राज', 'जंगल राज' का...लेकिन ये कभी भी उत्तर प्रदेश में नहीं आएगा क्योंकि यहां 'राम राज्य' है और यही होगा.