UP Election: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या (Keshav Prasad Maurya) ने कहा है कि प्रदेश में अगले साल होने वाले विधान सभा चुनाव के बाद विधायक और केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा कि राज्य का सीएम कौन होगा. यानी मौर्या कि माने तो चुनाव बाद भी सीएम आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ही होंगे ये तय नहीं है और विधायकों की राय मुख्यमंत्री के चयन में अहम रोल अदा करेगी. हालांकि मौर्या ने चुनाव आदित्यनाथ की अगुवाई में ही लड़ने की बात कही और दावा किया कि प्रदेश में अगली सरकार भी भाजपा की ही होगी.
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रदेश का कोई भी वर्ग भजप सरकार से परेशान नहीं है और सरकार लगातार जनहित के कामो को आगेबढ़ा रही है. आपको बता दें कि साल 2017 के विधानसभा चुनाव के समय केशव प्रसाद मौर्य भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष थे और तब उनकी अगुवाई में बीजेपी को 403 सीटों में से 312 और सहयोगी दलों को 13 सीटें मिली थीं. तब अटकलें थीं कि वो सीएम बनेंगे लेकिन पार्टी ने योगी आदित्यनाथ को आगे कर दिया था.
ये भी पढ़ें: पीके की एंट्री पर सस्पेंस बरकरार, सोनिया गांधी लगाएंगी मुहर !