कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे अब गुलाम नबी आजाद की जगह राज्यसभा में विपक्ष के नेता होंगे. शुक्रवार को पार्टी ने इस बाबत नामांकन पत्र राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने भेज दिया, जिसकी उन्होंने पुष्टि भी कर दी है. कर्नाटक के बीदर से आने वाले दलित नेता मल्लिकार्जुन खड़गे 2014 से 2019 के बीच लोकसभा में भी कांग्रेस के नेता रह चुके हैं. खड़गे 2019 का लोकसभा चुनाव हार गए थे जिसके बाद पार्टी ने उन्हें राज्यसभा भेजा. आपको बता दें कि 2014 से राज्यसभा में कांग्रेस के नेता रहे गुलाम नबी आजाद का कार्यकाल समाप्त हो चुका है.