नए कृषि कानूनों को लेकर अब हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार पर भी खतरा मंडराता हुआ नजर आ रहा है. हरियाणा में BJP की सहयोगी JJP ने कहा कि दुष्यंत चौटाला के उपमुख्यमंत्री रहते हुए फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी MSP पर किसी तरह की आंच नहीं आने दी जाएगी. पार्टी की तरफ से कहा गया कि अगर किसानों को MSP पर नुकसान हुआ तो फिर दुष्यंत चौटाला पद से इस्तीफा दे देंगे. JJP ने केंद्र सरकार से आंदोलन कर रहे किसानों की MSP आदि से जुड़ीं मांगों का जल्द हल निकालने को कहा है.