हरियाणा विधानसभा में खट्टर सरकार के खिलाफ कांग्रेस की ओर से लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा जारी है.कांग्रेस की ओर से पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा की अगुवाई में 28 विधायकों ने सदन अविश्वास प्रस्ताव रखा. फिलहाल इस प्रस्ताव पर चर्चा जारी है और उसके बाद सदन में विश्वास मत को लेकर वोटिंग भी होगी. इस मौके पर हुड्डा ने बीजेपी विधायकों को चुनौती देते हुए कहा कि वो अपने विधानसभा क्षेत्र में जाकर दिखाएं. हालांकि खट्टर का दावा है कि उनके पास बहुमत है और सरकार को कोई खतरा नहीं. हरियाणा में कुल 90 सीटें हैं, लेकिन मौजूदा वक्त में 88 विधायक हैं. बहुमत के लिए 45 का आंकड़ा चाहिए, ऐसे में कांग्रेस के पास कुल 30 विधायक हैं. जबकि सत्ता पक्ष में बीजेपी के पास 40 और जेजेपी के पास 10 विधायक हैं, 7 में से 5 निर्दलीय विधायक भी सरकार के समर्थन में हैं तो हरियाणा लोकहित पार्टी के एक विधायक भी सरकार के पक्ष में है.