Khel Ratna Award 2021: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ramnath kovind) ने शनिवार को देश के सर्वोच्च खेल पुरस्कार समारोह में 62 खिलाड़ियों को सम्मानित किया. इसमें तोक्यो ओलिंपिक में भारत का झंडा बुलंद करने वाले गोल्ड मेडलिस्ट जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra), सिल्वर मेडलिस्ट पहलवान रवि दहिया, महिला क्रिकेटर मिताली राज और हॉकी कप्तान मनप्रीत सिंहि समेत 12 ऐथलीटों को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार (national sports awards) से नवाजा गया.
भारतीय क्रिकेट टीम के धुरंदर खिलाड़ी शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और गौतम बुद्ध नगर के डीएम और पैरालंपिक बैडमिंटन खिलाड़ी सुहाश यतिराज समेत 35 खिलाडियों को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया. जबकि 10 को द्रोणाचार्य पुरस्कार और 5 खिलाडियों को ध्यानचंद जीवन गौरव पुरस्कार दिए गए.
वहीं खेलों को बढ़ावा देने वाली दो संस्थाओं मानव रचना एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन और इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड को राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार से नवाजा गया. बता दें कि, इस समारोह में सबसे पहले नीरज चोपड़ा को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सम्मानित किया. चोपड़ा सात अगस्त को तोक्यो खेलों में 87.58 मीटर के प्रयास के साथ ऐथलेटिक्स में ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय बने थे.