स्पेन में खेली जा रही बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप 2021 में भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने इतिहास रच दिया है. श्रीकांत ने सेमीफाइनल में लक्ष्य सेन को कड़े मुकाबले में 17-21, 21-14, 21-17 से हराकर फाइनल का अपना टिकट कटा लिया है. श्रीकांत भारत की तरफ से इस विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाले पहले मेंस भारतीय शटलर हैं.
IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए केएल राहुल बने टीम इंडिया के नए उपकप्तान
श्रीकांत को इस ऐतिहासिक मैच में लक्ष्य से जबरदस्त टक्कर मिली, लेकिन अपने अनुभव के दम पर श्रीकांत आखिर में जीत दर्ज करने में सफल रहे. दोनों ही भारतीय खिलाड़ी मेडल लेकर घर वापस लौटेंगे. सेमीफाइनल गंवाने के बाद लक्ष्य ब्रॉन्ज मेडल के साथ स्वदेश जाएंगे, तो श्रीकांत का कम से कम सिल्वर मेडल पक्का हो चुका है.श्रीकांत और लक्ष्य से पहले सिर्फ प्रकाश पादुकोण ने साल 1983 और बी साई प्रणीत ने 2019 में इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था.