अपने समय के दिग्गज़ गेंदबाज वसीम अकरम (Wasim Akram) ने पाकिस्तान (Pakistan) का कोच (Cricket coach) नहीं बनने की वजह बताई है. उन्होंने कहा कि टीम के मैच हारने के बाद होने वाला दुर्व्यवहार उन्हें पसंद नहीं है. इसके अलावा वे उतना समय नहीं दे पाएंगे, जितना एक कोच की ओर से दिया जाता है.
किंग ऑफ रिवर्स स्विंग के नाम से मशहूर अकरम ने 'क्रिकेट कॉर्नर' से बातचीत में बताया कि फैन्स के मिसबिहेवियर के चलते भी वे नेशनल टीम का कोच बनने से हिचकते हैं. उन्होंने कहा कि मैं मूर्ख नहीं हूं. मैं सोशल मीडिया पर सुनता और देखता रहता हूं कि टीम के निराशाजनक प्रदर्शन पर कोच और सीनियर्स के साथ कैसे दुर्व्यवहार करते हैं. उन्होंने बताया कि मुझे किसी का भी दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं है.
बता दें कि अकरम आईपीएल फ्रेंचाइज़ी कोलकाता नाइटराइडर्स के साथ जुड़े रहे हैं.
ये भी पढ़ें: T20 World Cup के दौरान स्टेडियम में बैठ सकेंगे 70% दर्शक: ICC