ICC Test Ranking: न्यूजीलैंड को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन (WTC) बनाने वाले कप्तान Kane Williamson ICC की टेस्ट रैंकिंग में एक बार फिर नंबर-1 बल्लेबाज बन गए हैं. विलियमसन ने WTC फाइनल में भारत के खिलाफ पहली इनिंग में 49 और दूसरी इनिंग में नॉटआउट 52 रन बनाए थे. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ नंबर वन पर आ गए थे, जबकि विलियमसन नंबर दो पर लुढ़क गए थे. ताजा रैंकिंग में भारत के कप्तान विराट कोहली चौथे नंबर पर हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन तीसरे पायदान पर हैं. रोहित शर्मा फिर से छठे नंबर पर पहुंच गए हैं, तो ऋषभ पंत को एक स्थान का नुकसान हुआ है और अब वो सातवें नंबर पर खिसक गए हैं.
गेंदबाजों की बात करें तो WTC फाइनल में भारतीय बल्लेबाजों को परेशान करने वाले न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमिसन करियर बेस्ट 13वें पायदान पर हैं. बोलर्स में ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस पहले पायदान पर हैं, भारत के रविचंद्रन अश्विन दूसरे नंबर पर, जबकि कीवी टिम साउदी तीसरे नंबर पर हैं.